पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नए सीएम होंगे, कल वो साइंस कालेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के रुप में चुने जाने के औपचारिक ऐलान के पहले भूपेश बघेल जमकर नाराज हो गए.
मीडिया के सामने सारी तैयारियां पूरी हो गई थी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएल पुनिया, मोहम्मद अकबर समेत कई नेता मंच पर बैठ गए थे और प्रेसवार्ता शुरु ही होने वाली थी उसी दौरान भूपेश बघेल को जोर का गुस्सा आ गया और उन्होंने चिल्ला दिया.
भूपेश बघेल को नाराज होते देख मंच में सारे नेता भौचक्के रह गए कि आखिर हुआ क्या? भूपेश को गुस्सा क्यों आया?
दरअसल सीएम की औपचारिक घोषणा की जब सारी तैयारियां पूरी हो गई, भूपेश बघेल समेत सारे नेता मंच पर बैठ गए तो भूपेश बघेल ने चारों तरफ देखा लेकिन सिंहदेव उन्हें नहीं दिखाई दिये. वे खड़े हो गए और देखे तो टीएस सिंह देव किनारे भीड़ में उन्हें नजर आए.
बस भूपेश बघेल को उसी समय गुस्सा आ गया और उन्होंने चिल्लाकर कुर्सी लाने के लिए आवाज लगाई. कार्यकर्ता कुर्सी लेकर पहुंचे उससे पहले ही टीएस सिंह देव आगे बढ़े और भूपेश ने उन्हें अपने पास बुला लिया और अपने बाजू में बैठा लिया.
Source : Agency