Breaking News

युवक के अपहरण एवं 35 लाख की फिरौती के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर 03 पिस्टल समेत गिरफ्तार

उदयपुर 4 फरवरी। थाना सुखेर निवासी एक युवक का अपहरण कर परिजनों से 35 लाख की फिरौती मांगने के मामले में थाना पुलिस व डीएसटी ने राजसमंद के केलवा थाना पुलिस के सहयोग से दो हिस्ट्रीशीटर दीपक मेनारिया व किशन मेनारिया निवासी चीरवा थाना सुखेर जिला उदयपुर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अगवा युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया है। बदमाशों के पास से तीन पिस्टल व एक कारतूस बरामद किये गये।

एसपी विकास शर्मा ने धमकाकर फिरोती मांगने के मामलों में कई दिनों से फरार चल इन बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील एवं सीओ अभिषेक शिवहरे के सुपरविजन तथा एसएचओ सुखेर संजय शर्मा व प्रभारी डीएसटी दिलीप सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित की।

6 राज्यों में दी पुलिस ने दबिश
तकनीकी सूचना के आधार पर टीम ने मध्य प्रदेश के उज्जेन, महाराष्ट्र के नासिक, पुणे, कर्नाटक के बेगलूरु, तमिलनाडु के रामेश्वरम, गुजरात के सूरत, अहमदाबाद एवं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में निम्बाहेडा तथा राजसमंद में खेरोदा, खरसाण, देलवाडा, चीरवा क्षेत्र में निरन्तर पीछा कर दबिशें दी गई।

शुक्रवार को युवक का अपहरण कर परिजन से मांगी 35 लाख की फिरौती
दोनो अभियुक्तों का पुलिस टीम एक महिने से पीछा कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को सुखेर थानांतर्गत सरे निवासी परिवादी शंकरलाल रेबारी ने दीपक व किशन मेनारिया द्वारा उसके पुत्र किशन रेबारी का अपहरण कर फिरोती में 35 लाख रूपये देने या जमीन की रजिस्ट्री करवाने की मांग कर धमका का एक परिवाद पेश किया।

कार में युवक को बंधक बना घूम रहे थे आरोपी
तलाश के दौरान मुखबिरो से सूचना मिली कि दीपक मेनारिया व किशन मेनारिया राजसमन्द की तरफ एक सफेद होण्डा अमेज कार में किशन रेबारी को लेकर घुम रहे है। सुखेर थाना पुलिस कार को चिन्हित कर डीएसटी टीम को बताया कि चारभुजा की तरफ से नाथद्वारा की तरफ आ वही कार में तीन बदमाश बैठे हैं और वे निरन्तर इनके पीछे है।

पुलिस की गाड़ी के टक्कर मार डिवाइडर से टकराई बदमाशों की कार
इस पर डीएसटी टीम व राजसमन्द पुलिस से केलवा थानें के सामने नाकाबंदी कर एक क्रेन खडी करवा रोड ब्लॉक कर दिया गया था। पुलिस टीम को देख दीपक मेनारिया ने यु टर्न लेकर रोंग साईड ही कार से भागने का प्रयास किया। पीछे से आ रही थाना सुखेर की टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो दीपक ने थाना सुखेर की टीम पर गाडी चढाने का प्रयास करते हुए टक्कर मारी। बदमाशों की कार अनियन्त्रित होकर दोनों डिवाईडरो से टक्कराते हुए रूक गई।

मुठभेड़ के बाद हथियार समेत गिरफ्तार
एचएस दीपक मेनारिया द्वारा पिस्टल से टीम पर जानलेवा फायर किया। थाना सुखेर की टीम द्वारा भी जवाबी फायर किया गया। इसी दौरान डीएसटी टीम उदयपुर व राजसमन्द पुलिस भी मौके पर आ गये ओर कार में बैठे दोनों हिस्ट्रीशीटर को डिटेन कर उनके कब्जे अपहर्त युवक किशन रेबारी को छुडवाया। अभियुक्तों से 03 पिस्टल व 01 राउंड बरामद किया गया। थाना केलवा जिला राजसमन्द पर प्रकरण दर्ज करवाया गया।

धमकी-फिरौती के कई मामले दर्ज
हिस्ट्रीशीटर दीपक मेनारिया पुत्र प्रेमशंकर निवासी चीरवा के विरूद्ध फिरोती मांगने व डराने, धमकाने के कुल 24 प्रकरण दर्ज है तथा हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया पुत्र माधव लाल निवासी चीरवा के विरूद्ध फिरोती मांगने व डराने, धमकाने के कुल 17 प्रकरण दर्ज है।

खबर: नेमीचंद महर्षि (उदयपुर)

Check Also

माफ नहीं हुआ किसानों का कर्जा तो 27 दिसम्बर से आंदोलन करेगी भाजपा

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में दस दिन में किसानों के कर्जा माफ करने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ALEXISTOGEL

LOGIN ALEXISTOGEL

DAFTAR ALEXISTOGEL

COLOKSGP

BANDARBOLA855

IOSBET

BANDAR SLOT

AGEN SLOT88

DEMO SLOT88

Bandar Togel Terpercaya

live draw hongkong

Bandar Togel Online

Bandar Togel Macau

situs toto macau

TENTOTO