Breaking News
link your PAN and Aadhaar before 31st March, 2020

पैन को 31 मार्च से 2020 से पहले आधार से जोड़ना अनिवार्य, नहीं तो पैन नहीं करेगा काम

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने सोमवार को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है और लोगों को इसके लिए निर्धारित 31 मार्च तक की निर्धारित समय सीमा का पालन करने को कहा है.

आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 27 जनवरी तक 30.75 करोड़ पैन आधार से जोड़े जा चुके हैं. अब भी 17.58 करोड़ पैन को आधार से जोड़ना बाकी है.

आयकर विभाग ने पिछले महीने कहा था कि अगर 31 मार्च तक स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) को आधार से नहीं जोड़ा जाता है, यह पैन (PAN) काम नहीं करेगा.

आयकर विभाग ने कहा, ‘इस समय सीमा का पालन करे.’

विभाग ने सोशल मीडिया पर दिए पोस्ट में कहा है, ‘पैन को 31 मार्च से 2020 से पहले आधार से जोड़ना अनिवार्य है. आप इसे बायोमेट्रिक आधार सत्यापन के जरिये या फिर एनएसडीएल और यूटीआईटीएसएल के पैन सेवा केंद्रों पर जाकर कर सकते हैं.’

विभाग ने ट्विटर पर वीडियो डालते हुए कहा कि यह आगे के लिए फायदेमंद है. वीडियो में कहा गया है कि दो तरीके से यह काम किया जा सकता है.

पहला, 567678 या 56161 पर संदेश भेजकर यह किया जा सकता है. संदेश यूआईडीआईपैन स्पेस 12 अंकों का आधार स्पेस 10 अंकों का पैन (UIDPAN <space> 12digit Aadhaar <space> 10digitPAN>) के प्रारूप में भेजा जा सकता है.

दूसरा, विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल- www.incometaxindiaefiling.gov.in के जरिये पैन को आधार से जोड़ा जा सकता है.

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, 27 जनवरी तक 30.75 करोड़ पैन आधार से जोड़े जा चुके हैं. अब 17.58 करोड़ पैन को आधार से जोड़ना बाकी है.

Source : Agency

Check Also

Rs 100 का स्मारक सिक्का हुआ जारी, अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान में

भारत के तीन प्रधानमंत्री बने अटल बिहारी वाजपेयी जी का इसी साल 16 अगस्त को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ALEXISTOGEL

LOGIN ALEXISTOGEL

DAFTAR ALEXISTOGEL

COLOKSGP

BANDARBOLA855

IOSBET

BANDAR SLOT

AGEN SLOT88

DEMO SLOT88

Bandar Togel Terpercaya

live draw hongkong

Bandar Togel Online

Bandar Togel Macau

situs toto macau

TENTOTO