कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में दस दिन में किसानों के कर्जा माफ करने का वादा किया है और भाजपा 26 दिसम्बर तक इसकी प्रतिक्षा करेगी, इसके बाद मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुये आंदोलन करेगी
उदयपुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा दस दिनों में किसानों का कर्जा माफ नहीं करने पर 27 दिसम्बर से भाजपा आंदोलन की राह पकड़ेगी।
कटारिया ने आज संभाग के भाजपा विधायकों के विजय जूलूस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में दस दिन में किसानों के कर्जा माफ करने का वादा किया है और भाजपा 26 दिसम्बर तक इसकी प्रतिक्षा करेगी। इसके बाद मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुये आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि वह मेवाड़ की जनता का सदैव ऋणी रहेंगें जिन्होने विपरीत परिस्थितियां होने के बावजूद भाजपा में अपना विश्वास जताया एवं उदयपुर संभाग की 28 में से 15 विधायक भाजपा के चुने।
Source : Agency