भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल के उस बयान को आड़े हाथों लिया है जिसमें कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा था कि अभी महागठबंधन की संभावना खत्म नहीं हुई है। कांग्रेसी प्रवक्ता पर तंज़ कसते हुए नलिन कोहली ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन को लेकर बहाने क्यों ढूंढ रही है?
एक हिन्दी अखबार के साथ बातचीत में बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि जब वह सपा और बसपा के साथ गठबंधन में होगी तो सबको पता चल जाएगा। इतना ही नहीं कोहली ने ये भी कहा कि कोहली का कहना है कि फिर इससे भाजपा का क्या लेना देना? इसके लिए कांग्रेस का भाजपा को कोसना ठीक नहीं।
आपको बता दें कि मशहूर हिन्दी अखबार के साथ बातचीत में मीम अफजल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महागठबंधन होने के बाद उत्तर प्रदेश में पैदा होने वाली राजनीतिक तस्वीर से घबरा गई है। उन्होने ये भी कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए मीम अफजल ने कहा कि जिस दिन से महागठबंधन की चर्चा हो रही है उसी दिन से अमित शाह इसे खारिज करने में जुटे हुए हैं।
Source : Agency