रायपुर. भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के तौर पर नाम तय होने के साथ ही ट्वीट के जरिए लोगों के साथ संवाद किया है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया है. बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे पहले बहुमत लाने की जिम्मेदारी दी और अब नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का दायित्व सौंपा है.
छत्तीसगढ़ की महान जनता को मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस की सरकार जन आकांक्षाओं, आशाओं व अभिलाषाओं को पूरी करने वाली सरकार होगी. जय जोहार.
कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi जी का आभार। उन्होंने मुझे पहले बहुमत लाने की जिम्मेदारी दी और अब नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का दायित्व सौंपा है। छत्तीसगढ़ की महान जनता को मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस की सरकार जन आकांक्षाओं, आशाओं व अभिलाषाओं को पूरी करने वाली सरकार होगी।
जय जोहार।
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) December 16, 2018
Source : Agency