Breaking News

जितेंद्र जायसवाल (Reporter) को पुलिस ने फर्जी प्रकरण में किया गिरफ्तार

अंबिकापुर : लगातार पुलिस के खिलाफ लिखने और पुलिस की हरकतों को अपने वेब पोर्टल के माध्यम से उजागर करने की वजह से भारत सम्मान के पत्रकार जितेंद्र जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है ऐसा हमारे प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता की रिपोर्टिंग हैं वहीँ समाचार लिखे जाने तक उनका कोई अता पता नहीं लग रहा है और उनकी  गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना भी किसी को नहीं दी गई है ।

बीतींरात को ही क्राइम ब्रांच की टीम ने जितेंद्र जायसवाल को अगवा कर लिया था सिर्फ जानकारी यह मिल पा रही थी कि जितेंद्र जायसवाल अपने किसी अर्जुन नाम के दोस्त के साथ बाहर गया हुआ है और तब से लेकर आज शाम 7:00 बजे तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी परिजनों को नहीं मिलेने पर लगातार खोजबीन करने के बाद यह बात निकलकर सामने आई कि रात में मनीष यादव और अमृत सिंह नाम के दो पुलिस कर्मचारी जो कि क्राइम ब्रांच अंबिकापुर में पदस्थ हैं उन्होंने जितेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है ।

किस प्रकरण में और किस लिए इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं बताई गई है ।

प्रदेश के कई पत्रकारों द्वारा जब पुलिस अधीक्षक सरगुजा सदानंद कुमार को फोन किया गया और मामले की जानकारी ली जाने लगी तब आनन-फानन में इन्होंने यह बात सामने रखी के जितेंद्र जायसवाल को कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में ले जाया गया था।

वहीं परिजनों का आरोप है कि एक तो पुलिस बिना किसी सूचना के रात में ही जितेंद्र को थाने ले गई और उनके साथ काफी मारपीट की गई है । जब तक परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है उससे पहले ही जितेंद्र की पत्नी और परिजनों ने आईजी सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता और एसपी सरगुजा सदानंद के कार्यालय में जाकर जितेंद्र के गुम होने की जानकारी लिखित शिकायत के तौर पर दे दी थी हालांकि अब पुलिस ने अपनी मोटी चमड़ी बचाने के लिए पत्रकारों के ग्रुप में जितेंद्र को फर्जी पत्रकार कहकर उसकी गिरफ्तारी करते हुए उसके खिलाफ एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है ।

अब देखने वाली बात यह होगी कि सरगुजा के पत्रकार अपनी- अपनी बारी का इंतजार करेंगे या इस मामले में एकजुट होकर पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे ।

हम आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक सदानंद ने बलरामपुर में कई ऐसे फर्जी प्रकरण  दर्ज करवाए थे जिसके कारण कई लोग आज भी बेगुनाह होने के बाद भी जेल में है ।

इसी क्रम में जितेंद्र जायसवाल ने अपने वेब पोर्टल पर पुलिस अधीक्षक सदानंद के खिलाफ एसपीओ अभय सिंह मार्को उर्फ बंटी के फर्जी गिरफ्तारी के संबंध में भी खबर लगाई थी और कोतवाली थाने में दिवाली के समय पटाखा व्यापारियों से भयादोहन कर पुलिस कर्मियों द्वारा पटाखा लाकर थाने में रखा गया था जिस संबंध में भी

भारत सम्मान पोर्टल में खबर लगी थी जिसकी खीझ पुलिस वालों ने जितेंद्र जायसवाल पर फर्जी मामला दर्ज कर निकाला है।

रिपोर्टिंग : सुभाष गुप्ता 

Check Also

15 राज्यों में फैला कोरोना वायरस, अब तक 126 लोग हुए पीड़ित

कोराेना वायरस अब तक भारत के 15 राज्यों में फैल चुका है। भारत में अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ALEXISTOGEL

LOGIN ALEXISTOGEL

DAFTAR ALEXISTOGEL

COLOKSGP

BANDARBOLA855

IOSBET

BANDAR SLOT

AGEN SLOT88

DEMO SLOT88

Bandar Togel Terpercaya

live draw hongkong

Bandar Togel Online

Bandar Togel Macau

situs toto macau

TENTOTO