भोपाल. 15 साल के बाद मध्य प्रदेश के शासन में लौटे कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया है. आपको बता दें की 230 विधानसभा सीटों में से 114 सीटों पर जीत प्राप्त कर कांग्रेस राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई है 11 दिसंबर को घोषित हुए चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए भारी सोच विचार हुआ जिसके बाद कमलनाथ के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुख्यमंत्री पद की आस में थे,
कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के संकेत गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ हुई बैठक के बाद ही दिख गई थी. उस बैठक से बाहर निकल कर सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वे मुख्यमंत्री की आस में नहीं है बल्कि वो खुश है की राहुल गांधी ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना.
आपको बता दें कमलनाथ मात्र 34 वर्ष की उम्र में मध्य प्रदेश की छिंदवाडा लोकसभा की सीट से चुनकर संसद पहुचे थे और कमलनाथ 9 बार इस सीट से सांसद चुने जा चुके है.