योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के खातों की विशेष जांच होगी। यह जांच आयकर विभाग करेगा। इसकी अनुमति हाईकोर्ट ने दे दी है और कंपनी के अधिकारियों से आयकर विभाग को सहयोग करने का निर्देश दिया है.
आयकर विभाग ने पतंजली की विशेष जांच कराने को लेकर कंपनी को नोटिस जारी किया था। कंपनी ने उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
योग गुरु बाबा रामदेव
कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एस. रविन्द्ररन व न्यायमूर्ति प्रतीक जलान की पीठ ने कहा कि आयकर विभाग के एसेसमेंट अधिकारी ने हर पहलू को ध्यान में रखते हुए विशेष जांच का आदेश दिया है। उसमें विभाग की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है….
पीठ ने कहा कि असेसमेंट अधिकारी को लगता है कि रूटीन जांच के अलावा उसे विशेष जांच करने की जरूरत है तो वह अपने विवेक का इस्तेमाल कर ऐसा कर सकता है। आयकर विभाग ने कंपनी के वर्ष 2010-11 के खातों की फिर से जांच करने का आदेश दिया था…
उसे कंपनी ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा था कि असेसमेंट अधिकारी अपनी प्राथमिक जिम्मावारियों से बचने के लिए उसके खातों का विशेष जांच करा रहे हैं, जबकि आयकर विभाग ने कहा था कि कंपनी के खाते में कई तरह की पेचीदगी है। इस वजह से उसके खाते की विशेष जांच करने की जरूरत है…
उन्होंने कहा था कि कंपनी के तीन आय के स्रेत हैं। इसलिए सभी के संचालन के तरीके व आय को निर्धारित करने वाली प्रक्रियाओं को समझना जरूरी है…
Source : Agency