तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान विधानसभा का चुनाव भले ही हार गए, लेकिन चुनाव हारने के बाद उन्होंने कुछ ऐसी मिसाल पेश की हैं की जिससे लोग उनके मुरीद हो गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर हैंडल की बायो में खुद को कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश का आम आदमी) बताया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग शिवराज सिंह चौहान की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के स्थान पर खुद को राज्य का आम आदमी बताया है।
बतादें कि केंद्र की राजनीति में आने की अटकलों को नकारते हुए उन्होंने कहा था कि वो अपनी आखिरी सांस तक मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे।
ट्विटर पर लोगों ने कांग्रेस को शिवराज सिंह के कार्यकाल में किए गए विकास के कार्यों को आगे जारी रखने की मांग की है। लोगों ने एमपी में कांग्रेस के शासन काल में सड़क और बिजली की खराब हालत की याद भी दिलाई। वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकाल कर तेजी से विकास करने वाले राज्यों की दौड़ में ला खड़ा किया था।
शिवराज सिंह चौहान ने वोटों की गिनती समाप्त होने के बाद राज्यपाल को इस्तीफे देने का फैसला किया था। उनके इस कदम को ट्विटर पर काफी सराहा गया था। जनता ने शिवराज सिंह चौहान के जोड़तोड़ की राजनीति न करने के कदम की खूब चर्चा हुई थी।
Thank You, @tehseenp, for your words of appreciation. https://t.co/A9nbrYMY6p
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 13, 2018
शिवराज ने सीएम पद से इस्तीफा देने के 24 घंटे के भीतर सरकारी बंगले को खाली करना शुरू कर दिया था।उन्होंने अपने इस कदम से ट्विटर पर काफी वाहवाही बटोरी है। वर्तमान समय में जब कई राजनैतिक दलों के लोग चुनाव हारने के बाद भी सरकारी बंगलों को खाली नहीं करते हैं। ऐसे में इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री निवास को तुरंत खाली करने का निर्णय तारीफ़ के काबिल हैं।