Breaking News

सोनभद्र के मारकुंडी में मजदूरों से भरी ट्रक पलटी निचे खाई में जा गिरी

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में मजदूरों से भरी ट्रक पलट गई जिसमें लगभग 46 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और 4 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई गंभीर रूप से घायल मजदूरों में 9 मजदूरों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए वाराणसी ट्राम सेंटर रेफर कर दिया गया वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई अन्य सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि है कि लगभग 50 लोग ट्रक में सवार से और ट्रक पलट गई सभी लोग खाई में गिर गया इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं हालांकि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई

घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में जिले के आला अधिकारी भी पहुंच गए जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह (जिला अधिकारी -सोनभद्र) ने बताया कि यह सभी मजदूर मिर्जापुर जनपद के नारायणपुर के रामपुर गांव में धान की कटाई के लिए गए थे और अपना काम पूरा करके सोनभद्र के बभनी ब्लाक के सागोबांध गांव अपने घर वापस जा रहे थे ट्रक में कुल 50 मजदूर सवार थे जिनमें 46 मजदूरों को चोटें आई हैं 4 मजदूर की मौके पर मौत हो गई और 9 मजदूरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है साथ ही जिलाधिकारी ने अभी बताया कि दो डाक्टरों और एक एसडीएम की टीम वाराणसी भेजी गई है जिससे इन घायलों को तत्काल वहां उपचार उपलब्ध कराया जा सके ।

रिपोर्टर : मनोज कुमार.

Check Also

सड़क यातायात के नियम पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए – योगी जी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी और उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ALEXISTOGEL

LOGIN ALEXISTOGEL

DAFTAR ALEXISTOGEL

COLOKSGP

BANDARBOLA855

IOSBET

BANDAR SLOT

AGEN SLOT88

DEMO SLOT88

Bandar Togel Terpercaya

live draw hongkong

Bandar Togel Online

Bandar Togel Macau

situs toto macau

TENTOTO