सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में मजदूरों से भरी ट्रक पलट गई जिसमें लगभग 46 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और 4 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई गंभीर रूप से घायल मजदूरों में 9 मजदूरों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए वाराणसी ट्राम सेंटर रेफर कर दिया गया वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई अन्य सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि है कि लगभग 50 लोग ट्रक में सवार से और ट्रक पलट गई सभी लोग खाई में गिर गया इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं हालांकि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई
घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में जिले के आला अधिकारी भी पहुंच गए जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह (जिला अधिकारी -सोनभद्र) ने बताया कि यह सभी मजदूर मिर्जापुर जनपद के नारायणपुर के रामपुर गांव में धान की कटाई के लिए गए थे और अपना काम पूरा करके सोनभद्र के बभनी ब्लाक के सागोबांध गांव अपने घर वापस जा रहे थे ट्रक में कुल 50 मजदूर सवार थे जिनमें 46 मजदूरों को चोटें आई हैं 4 मजदूर की मौके पर मौत हो गई और 9 मजदूरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है साथ ही जिलाधिकारी ने अभी बताया कि दो डाक्टरों और एक एसडीएम की टीम वाराणसी भेजी गई है जिससे इन घायलों को तत्काल वहां उपचार उपलब्ध कराया जा सके ।
रिपोर्टर : मनोज कुमार.