Breaking News

अमेजन इंडिया पर 17 दिसंबर से ओपन सेल में खरीदें RealMe U1 का ये वेरिएंट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने पिछले महीने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन RealMe U1 को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया के जरिए फ्लैश सेल से बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 3जीबी और 4जीबी रैम वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि 3जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री ओपन सेल में होगी।इस स्मार्टफोन की ओपन सेल की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। यानी अब आपको इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप कभी भी सीधे अमेजन इंडिया की साइट पर जाकर इस स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। वहीं 4जीबी रैम वेरिएंट को अभी भी फ्लैश सेल के जरिए ही बेचा जाएगा। इसकी अगली सेल 19 दिसंबर को दोपहर 12 से है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 3 जीबी/32जीबी और 4जीबी/64जीबी वाले दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 11,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तौर ग्राहकों को एसबीआई कार्ड्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई और जियो की ओर से 5,750 रुपये तक कैशबैक और 4.2टीबी 4जी डेटा मिलेगा।

स्पेसिफिकेशंस

रियलमी यू1 स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo, बेस्ड कलर ओएस 5.2 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी/4 जीबी रैम और एआरएम जी72 जीपीयू के साथ 2.1 गीगा ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलीओ पी 70 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 6.3-इंच एफएचडी प्लस (2340 X 1080) एलटीपीएस आईपीएस (इन-सेल) एलसीडी डिस्प्ले, 2.5 डी कर्वड ग्लास, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसका पहला कैमरा 13 एमपी का है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, वहीं दूसरा कैमरा 2 एमपी का है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। बैक कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी यूजर्स को मिलेगा। इसके फ्रंट में 25 एमपी का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है और इसका वजन 168 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5एमएम ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है।

Check Also

आज की सबसे बड़ी खबर, नेपाल में हुई नोटबंदी नहीं चलेंगे 200, 500 और 2000 के ‘भारतीय नोट’

नई दिल्ली: भारत सरकार ने नोटबंदी का ऐलान के बाद भारत की नई करेंसी नेपाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ALEXISTOGEL

LOGIN ALEXISTOGEL

DAFTAR ALEXISTOGEL

COLOKSGP

BANDARBOLA855

IOSBET

BANDAR SLOT

AGEN SLOT88

DEMO SLOT88

Bandar Togel Terpercaya

live draw hongkong

Bandar Togel Online

Bandar Togel Macau

situs toto macau

TENTOTO