बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा के मटौन्ध क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक किसान समरजीत (55 ) की मृत्यु शनिवार को अपरान्ह ठंड लगने से हो गई।
पुलिस ने बताया कि मटौन्ध कस्बा निवासी समरजीत (55 ) कुल तीन बीघे का काश्तकार था। वह भोर में अपनी खेती की रखवाली करने खेत गया था। खेती की रखवाली करते समय उसे ठंड लग गई । परिजनों ने उसे तत्काल बाँदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शनिवार को अपराहन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
सोर्स : एजेंसी