छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे इसको लेकर आज भी चर्चा बनी हुई है पहले माना जा रहा था कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा शनिवार को कर दी जाएगी लेकिन फैसला रविवार तक के लिए टाल दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल दावेदारों- टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरणदास महंत के साथ मुलाकात की.
हालांकि इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने चारों नेताओं के साथ एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए मामला सुलझ जाने का संकेत दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका दिमाग या रणनीति कितनी शानदार है, अगर आप अकेले गेम खेल रहे हैं, तो आप हमेशा एक टीम से हार जाएंगे.’
No matter how brilliant your mind or strategy, if you’re playing a solo game, you’ll always lose out to a team.
– Reid Hoffman pic.twitter.com/TL5rPwiCDX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 15, 2018
इस बैठक के खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने जानकारी दी है, ‘रविवार को छत्तीगढ़ में दोपहर 12 बजे एक बैठक होगी. तब हम राज्य के मुख्यमंत्री का नाम बताएंगे. राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथग्रहण के लिए 17 दिसंबर शाम 4:30 बजे का समय दिया है.’ गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं. राज्य में पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी.
सोर्स : एजेंसी